Evergreen hindi status in 2021
मुमकिन नहीं शायद किसी को समझ पाना … बिना समझे किसी से क्या दिल लगाना!
मैं रोना चाहता हूँ खूब रोना चाहता हूँ मैं
इंसान को बस दो जगह से सच्ची मोहोब्बत मिल सकती है, एक खुद से और एक खुदा से।
फिर उस के बाद गहरी नींद सोना चाहता हूँ मैं
तुमसे इश्क है या नही मुझे नही पता पर तुम्हे मुस्कुराते देख कर एक अजीब सा सुकून मिलता है।
ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ
ये समुन्दर भी तुम्हारी तरह बेवफा निकला, जिन्दा थे तब तैरने नहीं दिया और जब मर गए तो डूबने नहीं दिया।
चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ
बाग में टहलते एक दिन जब वो बेनकाब हो गये, जितने पेड़ थे बबुल के, सब के सब गुलाब हो गये
नफरत कभी न करना तुम हमसे यह हम सह नहीं पाएंगे एक बार कह देना हमसे जरूरत नहीं अब तुम्हारी, तुम्हारी दुनिया से हंसकर चले जायेंगे
शाखें अगर रही तो पत्ते भी आएंगे...
ये दिन बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे।
कहानियां कुछ यूँ ही अधूरी रह जाती है, कभी पन्ने कम पड़ जाते है तो कभी श्याही सूख जाती है।
बहाना क्यों बनाते हो नाराज होने का
कह क्यों नही देते के अब दिल मे जगह नही तुम्हारे लिए।
होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,दिल में उतर के देख हम कितने उदास है
खुश रहना तो हमने भी सिख लिया था उनके बगैर मुद्दत बाद उन्होंने हाल पूछके बेहाल कर दिया
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर
ये दिल टूटकर उसी दिन बिखर गया था, जिस दिन उन्होंने हमें बेवफा कहकर झूठा करार ठहराया था।
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो ज़रा,
मुझे तंग करती हैं एक कर्ज़दार की तरह।
अजीब सिल सिला था वो दोस्ती का,
जो कुछ दूर चला और इश्क में बदल गया।
ज़िन्दगी हमें बहुत सी चीजें मुफ्त में देती हैं लेकिन इनकी कीमत हमें तब पता चलती है जब ये चीजें कहीं खो जाती हैं।
सच चाहता है उसे हर कोई पहचाने और झूठ हमेशा डरता है कोई उसे पहचान ना ले !
जरूरी नहीं हर टुटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखो दर्द छुपाये रखते हैं
लोग कहते है की त्यौहार फीके हो गए
वजह नफरतों की तलाशी जाती है,
मोहब्बत तो बिन वजह ही हो जाती है |
सच यो ये है की व्यवहार फीके हो गए
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को ,
अब जिसको तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले !
वो हमसे झूठे वादे हर बार कर जाते हैं,
लेकिन हम उन वादों पर हर बार मर जातें है।
इस दुनिया में सबसे ज्यादा वजन ख़ाली जेब में होता है,
सच में खाली जेब लेकर चलना मुश्किल हो जाता है।
हमारी रगों में वो खून दौड़ता है जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाए
किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया मैं
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं, जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।
मेरे नसीब में तुम भी नहीं खुदा भी नहीं
0 Comments